ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंचीं Malaika Arora, हुईं ट्रोल जानिए क्यों?
48 साल की उम्र में अपनी फिटनेस और खूबसूरती के कारण जानी जाने वाली Malaika कई young actress को टक्कर देती हैं. Malaika के चेहरे का नूर देखकर तो ऐसा लगता है कि जैसे उम्र उनके लिये सिर्फ एक नंबर है.

Bollywood की super glamorous Malaika Arora जहां भी जाती हैं छा जाती हैं. Sunday को Malaika Mumbai के Miss India event में पहुंचीं. Malaika के पहुंचते ही सारे के सारे कैमरे उनकी ओर घूम गये थे. बस फिर क्या ही था की चारो तरफ Malaika... Malaika होने लगा. चलिये अब Malaika और उनके आउटफिट पर चर्चा कर लेते हैं.
ट्रांसपेरेंट ड्रेस में Malaika 48 साल की उम्र में फिटनेस से Malaika कई यंग एक्ट्रेसेस को आज भी टक्कर देती नजर आती हैं. Malaika के चेहरे का नूर देखकर तो लगता है कि जैसे उम्र उनके लिये सिर्फ एक नंबर है.चलो मुद्दे से भटके नहीं और काम की बात करते हैं. एक बार फिर से हर तरफ Malaika की ही बातें हो रही हैं. क्योंकि मिस इंडिया इवेंट में Malaika ने golden colour का designer transparent gown पहना था
View this post on Instagram
गुलाबी रंग की mini dress पहनकर Alia Bhatt ने साझा की खास चीज, क्या आपने नोटिस किया?
Transparent dress के साथ साथ Malaika ने लाइट मेकअप भी किया हुआ था. इसके अलावा भी लुक कंप्लीट करने के लिये उन्होंने बालों को खुला छोड़ दिया. ड्रेस को Classic और rich look देने के लिये उन्होंने गले में एक लाइट का नेकपीस भी पहना था. गोल्डन कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में Malaika काफी confidence के साथ कैमरे पर पोज देती हुई देखी गईं.
फिर से ट्रोल हुईं Malaika Arora क्यों?
इवेंट में Malaika को देख कुछ लोगों की नजरें उन्हीं पर टिकी की टिकी रह गईं. वहीं कुछ लोगों को Malaika का ये अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. Social media पर viral video में कोई Malaika को फायरी बता रहा तो कोई उन्हें Cheap Kendall Jenner कह रहा. खैर छोड़िए, जिसको जो कहना है वो कहे. पर इतना तो साफ है कि Miss India event में बाकियों का तो पता नहीं, बल्कि असली limelight तो Malaika ही लूटकर ले गईं. बोलो... बोलोना... सही बोला ना?
Malaika के वीडियो पर आये कमेंट देखिए कैसे?
अगर Malaika की पर्सनल लाइफ की बात की जाय तो वो हाल ही में Paris से Arjun Kapoor का बर्थडे सेलिब्रेट करके आई हैं. पेरिस से Malaika और Arjun लगातार fans के लिये उनके बेहद खास लम्हों की फोटोज शेयर किए थे. आपने देखी या नहीं देखी?