IND vs AUS: विराट कोहली ने चौथे टेस्ट में बनाया एक और रिकॉर्ड, इतने रन बनाते ही कर दिया ये कारनामा
Virat Kohli : विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में एक बड़ा बहुत रिकॉर्ड बना लिया है। वह ऐसा करने वाले वर्ल्ड के पांचवें बल्लेबाज बन चुके हैं।

IND vs AUS 4th Test
भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में चौथा टेस्ट अहमदाबाद में खेला जारी है। दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला बराबरी पर पहुंच चुका है। मुकाबले के तीसरे दिन के खेल के बीच भारत ने शानदार वापसी की है। और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने बेहतरीन शतक लगाया।
उनके बाद विराट कोहली ने 59 रन की शानदार पारी खेली। और वह अब भी 59 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद खड़े है। इस मुकाबले में विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया हैं। विराट कोहली केवल 42 रन बनाते ही इस कीर्तिमान को हासिल करने वाले दुनिया 5वें बल्लेबाज बन चुके है।
यह है वो खास रिकॉर्ड
विराट कोहली इस मुकाबले में बहुत बढ़िया फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। इस मुकाबले खेलते हुए। विराट कोहली भारत की धरती पर 4000 टेस्ट रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज बन चुके हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर 7216 रन के साथ मोजूद हैं।
विराट कोहली पिछले कुछ वक्त से टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म में नहीं दिख रहे थे। वनडे और टी20 मुकाबलों में बेहतरीन लय हासिल कर चुके। विराट कोहली टेस्ट में अपने फॉर्म को तलाश रहे हैं। लेकिन इस मुकाबले में उनके पास इस लय को बनाए रखने का अच्छा मौका है। इस मुकाबले के चौथे दिन विराट कोहली इस स्कोर को शतक में बदल सकते है।
भारत में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर - 7216 रन
राहुल द्रविड़ - 5598 रन
सुनील गावस्कर - 5067 रन
वीरेंद्र सहवाग - 4656 रन
विराट कोहली - 4017* रन
चेतेश्वर पुजारा ने भी नया कीर्तिमान
अहमदाबाद टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा 42 रनों की शानदार पारी खेली। और उन्होंने इस मुकाबले में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने 2000 रन पूरे कर लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 से अधिक रन वाले वह चौथे भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं।
उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ये काम कर चुके हैं। भारत की और से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक रन सचिन के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 39 मुकाबलों में कुल 3630 रन बनाए हैं