वनडे सीरीज हारकर भी रिकॉर्ड बना गए विराट कोहली, तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में 54 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके साथ उन्होंने एक बहुत बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

वनडे सीरीज हारकर भी रिकॉर्ड बना गए विराट कोहली, तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड
Virat Kohli broke Brian Lara's record

 Virat Kohli New Record

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर-1 पर पहुंचने सफल रही हैं। तीसरे वनडे में विराट कोहली के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली। और टीम इंडिया को इस मुकाबले में 21 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन हार के बाद भी विराट कोहली ने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड हासिल कर लिया है। जाने लेते इस रिकॉर्ड बारे में

विराट कोहली ने किया ये कारनामा

विराट कोहली ने तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के  खिलाफ टीम को एक सधी हुई शुरुआत दिलाई। और मैदान के चारो और शॉट्स लगाए। उन्होंने 72 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। जिसमें 2 चौके और 1 छक्का लगाया।

वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक अर्धशतक लगाने के मामले में  नंबर 3 पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का यह 19वा अर्धशतक है। जबकि वेस्ट इंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 18 अर्धशतक जड़े हैं।

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन रिकॉर्ड

विराट कोहली हमेशा ही ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ 46 वनडे मुकाबलों में कुल 2172 रन बनाए है। जिसमें उन्होंने 8 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं। दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक 24 अर्धशतक लगाये है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़

सचिन तेंदुलकर-24 अर्धशतक

विवियन रिचर्ड्स-23 अर्धशतक
 
विराट कोहली-19 अर्धशतक

डेसमंड हेन्स-19 अर्धशतक 

ब्रायन लारा- 18 अर्धशतक 

रोहित शर्मा-16 अर्धशतक

Also Read:IND vs AUS: तीसरे वनडे में इस खिलाड़ी को मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका? जीत के लिए रोहित शर्मा कर सकते है बड़ा बदलाव

भारतीय टीम को मिली हार

टीम इंडिया ने पहला वनडे मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम कर लिया था। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में कमाल की वापसी की। दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा वनडे मैच 10 विकेट से और तीसरा वनडे 21 रनों से जीत लिया। ओर भारतीय टीम के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नही हो सके।वनडे विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ मिली हार टीम मैनेजमेंट की आंखें खोल देगी है।