Vijaya Sankalpa Sabha Live: Haydrabad में BJP ने भरी हुंकार देखिए कैसे
तेलंगाना की जनता से PM Modi ने किया ये बड़ा वादा BJP Vijaya Sankalpa Sabha Live: Hyderabad parade ground में PM Modi ने लोगों को संबोधित करते हुए Telangana के विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी

BJP Vijaya Sankalpa Sabha Hyderabad Live: Haydrabad में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक के बाद PM Narendra Modi ने परेड ग्राउंड में रैली को संबोधित किया है. PM ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि जैसे पूरे तेलंगाना का स्नेह यहां मैदान में ही सिमट आया. तेलंगाना के अलग-अलग जिलों से आप यहां इतनी बड़ी संख्या में आये हुए हैं. आपके इस स्नेह के लिए में, इस आशीर्वाद के लिए मैं आपका अभिनन्दन करता हु, तेलंगाना की धरती का वंदन अभिनंदन करता हूं
PM Modi ने कहा कि जिस तरह से Haydrabad शहर हर टैलेंट की उम्मीदों को नई उड़ान दी है वैसे भी BJP भी देश की आशाओं को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है. तेलंगाना की जनता, पूरी दुनिया में कड़ी मेहनत और देश के विकास के समर्पण के लिए जाने जाते हैं तेलंगाना में कला, कौशल, भरपूर है तेलंगाना, प्राचीनता और पराक्रम की पुण्य स्थल है.
उन्होंने कहा है कि तेलंगाना का विकास, चौतरफा विकास होगा, भारतीय जनता पार्टी की प्रथम प्राथमिकताओं में से एक है. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हम तेलंगाना के विकास का लगातार प्रयास कर रहे हैं बीते 8 साल में हमने हर भारतीय के जीवन में पॉजिटिव बदलाव लाने का प्रयास किया है. देशवासियों के जीवन कैसे आसान होगा, विकास का लाभ कैसे हर व्यक्ति तक, हर क्षेत्र तक आसानी से पहुंचे, इसके लिए हमनें लगातार काम किया है. जो वंचित, शोषित रहे उनको भी राष्ट्रीय योजनाओं के माध्यम से हमने विकास में हिस्सेदार बनाया है.
With Party colleagues at the National Executive meeting in Hyderabad. @BJP4India pic.twitter.com/pbDFz3zn7f
— Narendra Modi (@narendramodi) July 2, 2022
यही कारण है कि गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी सभी को ये लगता है कि भाजपा सरकार उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति पूरी कर रही है. देश की महिलाओं को भी आज महसूस हो रहा है कि उनका जीवन बहुत आसान हुआ है, उनकी सुविधा और बढ़ी है. अब वो राष्ट्र के विकास में अधिक योगदान दे रही हैं. तेलंगाना के गरीबों को मुफ्त राशन दिया जाय, गरीबों को मुफ्त इलाज होगा, भाजपा सरकार की नीतियों का लाभ सभी को बिना किसी भेदभाव मिल रहा है.यही तो सबका साथ, सबका विकास है.
पीएम मोदी ने कहा कि इसी वजह से आज देश के सामान्य नागरिक का भाजपा पर इतना ज्यादा विश्वास है. आपका ये उत्साह, आपका ये प्यार आज पूरे देश को पता चला है. 2019 के चुनाव में भाजपा ने जितना जनसमर्थन तेलंगाना में प्राप्त किया था, उसमें लगातार वृद्धि हो रही है. ग्रेटर हैदराबाद के चुनावों में इसकी एक झलक और हमने देखी, जब भाजपा को अभूतपूर्व सफलता मिली थी.