वनडे रैंकिंग के टॉप-5 में भारत के 3 खिलाड़ी शामिल, नंबर 1 पर शुभमन गिल
Shubman Gill: भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने साल 2023 में अब तक 3 वनडे , 1-1 टी20 और टेस्ट शतक लगाकर जलबा मचा दिया हैं।

Shubman Gill Ranking
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार झेलनी पड़ी है। इसके बाद आईसीसी द्वारा जारी की नई वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम को बहुत झटका लगा है। और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत से नंबर 1 स्थान छीनते हुए। नंबर दो पर पहुंचा दिया है। वहीं बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल ने अपनी जगह को बरकरार रखा है।
वही रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी नई रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। अब अगर आंकड़ों की बात की जाए। तो इस मामले में शुभमन गिल नंबर 1 बल्लेबाज है। टॉप-5 में भारत के 3 खिलाड़ी शामिल हैं। इस साल अब तक सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए। तो इस मामले में भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल टॉप पर मौजूद हैं।
टॉप 5 में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली भी मौजूद हैं। इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और नेपाल के आसिफ शेख का नाम शामिल है। जिन्होंने हाल ही में एक ताबड़तोड़ शतक भी लगाया था। अगर अंतर देखे तो शुभमन गिल इस लिस्ट में नंबर 2 पर मोजूद विराट कोहली से काफी आगे चले रहे हैं।
साल 2023 में सर्वाधिक वनडे रन
शुभमन गिल- 624 रन
विराट कोहली- 427 रन
आसिफ शेख- 418 रन
जोस बटलर- 372 रन
रोहित शर्मा- 371 रन
31 मार्च से वर्ल्ड की सबसे मशहूर टी20 लीग आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में अब अगले 2 महीनों के लिए वनडे क्रिकेट और टी20 अंतराष्ट्रीय बहुत कम संख्या में देखने को मिलेगा। अभी मौजूदा सूची में भारत के युवा शुभमन गिल ने बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। उनके आसपास भी कोई खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा है।
इस साल उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए। 3 शतक और 1 अर्धशतक वनडे में जड़ा है। न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक भी लगाया था। उनका सर्वोच्च स्कोर 208 रन का है। टी20 में भी शुभमन गिल ने 1 शतक इस साल ही लगाया था।
टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट क्रिकेट में भी उनके नाम 100 से ज्यादा रन थे। मतलब इस साल के शुरुआती 3 महीनों में ही शुभमन गिल ने धमाल मचा रखा है। और वह कुल 5 इंटरनेशनल शतक जड़ चुके हैं।