IND vs AUS: इस वजह भारतीय टीम को सीरीज में मिली करारी हार, टीम के लिए ये खिलाड़ी बने बड़े गुनहगार
India vs Australia ODI Series: भारतीय टीम को तीसरे वनडे में 21 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी है। इसके साथ भारतीय टीम यह सीरीज 2-1 से हार गई है।

India vs Australia 3rd ODI
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में 2-1 से गंवा दी है। तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में भारत के लिए बहुत से स्टार खिलाड़ियों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। इन खिलाडियों की खराब फॉर्म का खामियाजा टीम इंडिया को हार के साथ चुकाना पड़ा है। वनडे सीरीज में ये खिलाड़ी बुरी तरह से फैल रहे हैं। जान लेते हैं। इन खिलाड़ियों के बारे में
फ्लॉप रहा यह स्टार बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने सीरीज के तीनों मुकाबलों में पारी की शुरुआत की है। लेकिन वह भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने मे विफल रहे हैं। और उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो चुके थे। ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका बल्ला ज्यादा चल नही सका है।
पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने 20 रन बनाए थे। दूसरे वनडे में 0 रन और तीसरे वनडे में उन्होंने 37 रनों की पारी खेली। उनके जल्दी आउट होते ही बाद के आने वाले बल्लेबाजों पर काफी दबाव बढ़ गया। जिससे भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।
इस ऑलराउंडर ने भी किया खराब प्रदर्शन
ऑलराउडर अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में शार्दुल ठाकुर की जगह पर टीम ने खेलने का मौका दिया गया था। लेकिन वह अपने खेल से प्रभावित करने में नाकाम रहे। और साथ ही गेंदबाजी में भी वह काफी महंगे रहे। और बल्लेबाजी में वह ज्यादा कुछ कर नहीं सके।
दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने 2 ओवर में 25 रन की पारी खेली। और वह एक भी विकेट नहीं चटका पाए। वहीं, उन्होंने बल्ले से भी 29 रन ही बनाए थे। सीरीज के डिसाइडर मुकाबले में उन्होंने 8 ओवर में 57 रन खर्च कर दिए। और विकेट हासिल नहीं किए। तीसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने केवल 2 रन ही बनाए। ओर वह रनआउट हो गए थे।
इन खिलाडियों से थी उम्मीदे
वनडे सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने जरूर 45 रन बनाए। लेकिन वह गेंदबाजी में बिल्कुल भी कारगर साबित नहीं हो सके। उन्होंने पहले वनडे मुकाबले में उन्होंने 9 ओवर में 46 रन दे दिए थे। और 2 विकेट अपने नाम किए। जबकि दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजी ही नहीं की। और तीसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने 10 ओवर में कुल 34 रन ही दिए थे।
वह एक भी विकेट नहीं ले पाए। तीसरे वनडे मुकाबले में जब बल्लेबाजी में सबको उनसे एक अच्छी ओर बड़ी पारी की उम्मीद थी। तब वह भारतीय टीम की नाव बीच मंझधार में छोड़कर आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने तीसरे वनडे मुकाबले में केवल 18 रन ही बनाए।