IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के बीच भारत के लिए बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच चौथा टेस्ट अभी खेला जा रहा है, लेकिन इस बीच भारतीय टीम का एक स्टार खिलाडी इंजर्ड हो चुका है।

IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के बीच भारत के लिए बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

India vs Australia 4th Test

भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में चौथा टेस्ट मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम सीरीज में पहले ही 2-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है। लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए भारत को किसी भी हाल में तीसरा मुकाबला जीतना पड़ेगा।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। और 480 रनों का विशाल स्कोर बनाया। उसके जवाब में भारत ने अब तक 362 रन 4 विकेट के नुकसान पर बना लिए है। लेकिन इस बीच भारतीय टीम का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो चुका है।

बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरा ये खिलाड़ी 

Shreyas Iyer got injured during the fourth test

इस मुकाबले में जब तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद बाद रवींद्र जडेजा को श्रेयस अय्यर की जगह नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा। और जब चौथे दिन जडेजा 28 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। तो भी श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आए।

केएस भरत बल्लेबाजी करने के लिए आए है। और अब ये खबर सामने आ रही। की श्रेयस अय्यर के पीठ में थोड़ा दर्द है। अय्यर ने पीठ के निचले भाग में दर्द के बारे में बताया है।  और उनको स्कैन के लिए ले जाया गया है। वो अभी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी मे है।

पहले मुकाबले में भी नहीं खेले थे अय्यर 

अभी ये पता नहीं लगा है। कि श्रेयस अय्यर की चोट कितनी ज्यादा गंभीर है। और वह मुकाबले में बल्लेबाजी करने आयेंगे या नहीं। चोट के कारण ही श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट मुकाबले में नहीं खेल सके थे। अगर वह मुकाबले में बल्लेबाजी करने नहीं आयेंगे। तो यह भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका हो सकता है।

Also Read :Shubman Gill Century : शुभमन गिल ने भारतीय सरजमीं पर जड़ दिया पहला टेस्ट शतक, मैदान पर की रनों की बरसात

भारतीय टीम 147 रन है पीछे 

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के शतक की मदद से 480 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं भारत के लिए शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा। और उन्होंने 128 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। भारत की सरजमीं पर उनका ये एकमात्र शतक था। और वहीं विराट कोहली ने 88 रन बनाए और अभी भी नाबाद हैं। चेतेश्वर पुजारा ने टीम के लिए 42 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रन बनाए है। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 118 रन पीछे है