IPL 2023: केकेआर को लगा बड़ा झटका, आईपीएल 2023 के बीच ये खतरनाक ऑलराउंडर हुआ बाहर

IPL 2023: आईपीएल 2023 के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स को बहुत बड़ा झटका लगा है। टीम का एक स्टार खिलाड़ी मौजूदा सीजन से बाहर हो चुका है।

IPL 2023: केकेआर को लगा बड़ा झटका, आईपीएल 2023 के बीच ये खतरनाक ऑलराउंडर हुआ बाहर
Shakib Al Hasan has been ruled out of IPL 2023

Kolkata knight Riders : कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 बार आईपीएल के खिताब पर अपना कब्जा किया है। लेकिन पिछले सीजन टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। और आईपीएल 2023 में टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं देखने को मिली।  आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ 7 रनों से करारी हार हार का सामना करना पड़ा था। और अब टीम को एक बहुत बड़ा झटका लगा है। उनका एक स्टार खिलाड़ी आईपीएल 2023 से बाहर हो चुका है।

ये खतरनाक खिलाड़ी हुआ बाहर

Shakib Al Hasan has been ruled out of IPL 2023

एक रिपोर्ट की अनुसार शाकिब अल हसन आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। बांग्लादेश के इस स्टार ऑलराउंडर ने केकेआर को आईपीएल 2023 के पूरे सीजन के लिए अपनी अनुपलब्धता की जानकारी दी है। और अब यह माना जा रहा है कि अंतराष्ट्रीय कमिटमेंट और सार्वजनिक मुद्दों के कारण उन्होंने ये बड़ा फैसला लिया है।

केकेआर को लगा बड़ा झटका 

शाकिब अल हसन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते है। और बहुत बढ़िया ऑलराउंडर है। आईपीएल 2023 के ऑक्शन में उनको कोलकाता नाइट राइडर्स  की टीम ने 1.50 करोड़ रुपए की बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। इससे पहले  2022 में उनको किसी भी टीम ने   नही खरीदा था। और उनकी गिनती वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में होती है।

भारत की पिचों पर वह बहुत बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं। उनके आईपीएल से बाहर होने पर कोलकाता की टीम एक बहुत झटका लगा है। शाकिब अल हसन आईपीएल के 71 मुकाबलों में अपने बल्ले से 793 रन बना चुके है। जिसमें उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए है।

Also Read : CSK vs GT : आईपीएल के पहले मुकाबले में ऐसी हो सकती है। गुजरात जायंट्स की प्‍लेइंग 11, जाने कौन रहेगा इम्‍पैक्‍ट खिलाड़ी

वही गेंदबाजी में उन्होंने 63 विकेट अपने नाम किए हैं। शाकिब अल हसन अभी ऑयरलैंड की टीम के खिलाफ सीरीज खेल रहे है।  इसके बाद 4 अप्रैल को बांग्लादेश को आयरलैंड की टीम के खिलाफ ही एक टेस्ट मुकाबला भी खेलना बाकी है।