PAK vs AFG: शादाब खान ने बनाया नया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले पाकिस्तानी गेंदबाज
Shadab Khan: अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी और निर्णायक टी20 मुकाबले में पाकिस्तान ने शादाब खान के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते अफगानिस्तान को 66 रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले में शादाब खान ने एक नया इतिहास रच दिया है।

Shadab Khan New Record
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए। तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने शादाब खान के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान की टीम को 66 रनों से करारी मात दी है।इस मुकाबले में शादाब खान ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों डिपार्टमेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है। और उन्होंने अफगानिस्तान टीम के खिलाफ 3 विकेट लेकर एक और खास उपलब्धि हासिल कर ली है। शादाब खान पाकिस्तान टीम की और से टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर बन चूके है।
शादाब खान के टी20 अंतराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे
पाकिस्तान और अफगानिस्तान टीम के बीच में 27 मार्च को खेले गए। 3 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और आखरी मुकाबले में शादाब खान ने अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान ,उस्मान गनी और मुजीब उर रहमान का विकेट निकाला। शादाब खान ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर उस्मान गनी को शफीक के हाथों से कैच आउट करा दिया।
इस विकेट को लेते शादाब खान ने टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में100 विकेट के आंकड़े को पूरा कर लिया है। मुजीब उर रहमान को शून्य पर आउट करते ही उन्होंने अपने टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 101 विकेट अपने नाम कर लिए है। पाकिस्तान टीम की और से शादाब खान टी20 अंतराष्ट्रीय में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन चुके है। उनके बाद शाहिद अफरीदी इस लिस्ट में 97 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।
टी20 अंतराष्ट्रीय सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
शादाब खान - 101 विकेट
शाहिद अफरीदी – 97 विकेट
उमर गुल – 85 विकेट
सईद अजमल – 85 विकेट
हैरिस राउफ – 72 विकेट
ऐसा रहा मुकाबले का हाल
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए। पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट पर 182 रन बना लिए थे। टीम की और से सैम अरुब ने सबसे अधिक रन बनाए। उन्होंने 40 गेंदों मे 49 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके बाद इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने 31 और 28 रनों की उपयोगी पारी खेली। इस तरह टीम ने 20 ओवर में 182 रन बना लिए।
इस लक्ष्य का पीछा करने आई अफगानिस्तान की टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप नजर आई। टीम की और से सबसे अधिक अजमतउल्लाह ओमरजाई ने 21 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया। कप्तान राशिद खान 16 रन बनाकर आउट हो गए थे।
और 18.4 ओवर में 116 रन पर ही ढेर हो गई। वहीं पाकिस्तान की और से एहसानुल्लाह और कप्तान शादाब खान ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। जमान खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और इमाद वसीम को 1-1 विकेट मिले।