स्वीटी बोरा ने भी विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, एक दिन में भारत को मिले दो मेडल

भारत ने विश्व चैंपियनशिप में एक दिन में ही 2 गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास बना दिया है। नीतू घनघस के बाद अब स्वीटी बोरा ने भी फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर ली है।

स्वीटी बोरा ने भी विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, एक दिन में भारत को मिले दो मेडल
Saweety Boora has also won the gold medal in the World Championship.

Women's World Championships 2023

भारत की स्टार मुक्केबाज स्वीटी बोरा ने विश्व चैंपियनशिप में 81 किग्रा वर्ग के फाइनल मुकाबले में चीन की वांग लीना को हरा दिया है। और गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है। ही एक दिन में ही भारत का दूसरा गोल्ड मेडल मिल चुका है।

इससे पहले नीतू घनघस  ने विश्व चैंपियनशिप के फाइनल मैच में मंगोलिया की लुत्साइखान अल्तानसेटसेग को हराते हुए। भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता था। और अब भारत की झोली में 2 गोल्ड मेडल आ चुके हैं। स्वीटी बोरा भारत के लिए विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली 7वीं खिलाड़ी बन चुकी है।

भारत को एक दिन में मिले दो गोल्ड

स्वीटी बोरा ने चीन की वांग लीना को 4-3 से से हरा दिया है। स्वीटी और वांग लीना के बीच पूरे मुकाबले के दौरान करारी टक्कर देखने को मिली थी। लेकिन भारत की स्टार ने बाद में चीन की वांग लीना को 1 अंक के अंतर से शिकस्त दे दी। भारत के लिए यह बहुत गर्व की बात है।

विश्व चैंपियनशिप में भारत के खिलाड़ियों ने एक दिन में 2 गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले खेले गए। एक अन्य फाइनल मुकाबले में कॉमनवेल्थ खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट विजेता नीतू घनघस ने मंगोलिया की लुत्साइखान अल्तानसेटसेग को 5-0 के बड़े अंतर से हरा दिया था।

इन खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड

मैरी कॉम ने साल 2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018 में गोल्ड मेडल जीता है। सरिता देवी ने साल 2006, जेनी आरएल ने साल 2006, लेखा केसी ने 2006, और निकहत ज़रीन ने साल 2022 में गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद an नीतू घनघस और स्वीटी बोरा ऐसा करने वाली छठी और 7वीं भारतीय खिलाड़ी बन चुकी हैं।

इन दोनों के साथ भारत के 2 अन्य स्टार मुक्केबाजों ने भी इस आयोजन के फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है। निकहत जरीन  ने रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया को 5-0 से हरा दिया। और लवलीना बोरगोहेन  ने चीन की ली कियान को 4-1 से हराते हुए। फाइनल में जगह बना ली है। जबकि स्वीटी बूरा ऑस्ट्रेलिया की सू-एम्मा ग्रीनट्री को 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बना ली थी।

Also Read:IND vs AUS: तीसरे वनडे में इस खिलाड़ी को मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका? जीत के लिए रोहित शर्मा कर सकते है बड़ा बदलाव

भारत के पास 2 ओर गोल्ड मेडल जीतने का है मौका

फाइनल मुकाबले में निकहत जरीन का सामना 2 बार की एशिया चैंपियन वियतनाम की गुयेन थी टैम के साथ होगा। रविवार को फाइनल मुकाबले में लवलीना का सामना ऑस्ट्रेलिया की कैटलिन पार्कर के साथ होने वाला है। देखा जाए तो भारत अब भी इस टूर्नामेंट में 2 और गोल्ड मेडल जीत सकता है।