सानिया मिर्जा कहेंगी टेनिस को अलविदा , इस बड़े टूर्नामेंट के बाद करेंगी रिटायरमेंट की घोषणा

भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा बहुत जल्द ने रिटायरमेंट लेने का निर्णय ले चुकी है। इस बड़े टूर्नामेंट के बाद वह रिटायरमेंट लेने को घोषणा करेंगी।

सानिया मिर्जा कहेंगी टेनिस को अलविदा , इस बड़े टूर्नामेंट के बाद करेंगी रिटायरमेंट की घोषणा
Sania Mirza will announce her retirement

Sania Mirza Retirement 

भारत की स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने एक इंटरव्यू में  अगले ही महीने दुबई में होने वाले WTA 1000 में सन्यास (रिटायरमैंट) लेने का फैसला किया है। स्टार सानिया मिर्जा ने 2022 का सीजन पूरा करने के बाद ही संन्यास लेने का फैसला कर लिया था। लेकिन चोट की समस्याओं के बाद उन्होंने रिटायरमेंट के इस निर्णय को कुछ वक्त के लिए टाल दिया था। मगर अब वह पूरी तरह से फिट हो चुकी हैं। और अपने एक बहुत अच्छे करियर को खत्म करने के लिए तैयार हैं।

36 साल की सानिया मिर्ज़ा, इस महीने कजाकिस्तान की एना डेनिलिना के साथ में ऑस्ट्रेलियन ओपन में महिला डबल में खेलने वाली है। जो कोहनी की चोट के वजह से पिछले साल यूएस ओपन से थोड़ा सा चूकने के बाद ग्रैंड स्लैम की प्रतियोगिता में उनकी लास्ट उपस्थिति रहेगी।

चोटों ने किया है काफी परेशान

सानिया मिर्ज़ा को फिटनेस के मुद्दों ने भी काफी दिनों में परेशान किया है। और जिसमें लगातार हो  काफ की समस्या भी शामिल रही है। लेकिन अब वह कोर्ट पर खेल को विराम देने में  सक्षम है। और उन्होंने एक इंटरव्यू में यह भी कहा हैं। कि "ईमानदारी से कहूं तो मैं एक इंसान हूं। और मुझे अपनी शर्तों पर काम करना काफी पसंद है। इसलिए मैं चोट के वजह से बाहर नहीं होना चाहती हूं। इसलिए मैं और ट्रेनिंग ले रही।

सानिया मिर्जा के सन्यास के साथ ही एक ऐसे युग का भी समापन हो होगा। जिसने भारत के टेनिस को एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया हैं। सानिया मिर्जा ने अपने टेनिस करियर में बहुत से कमाल कर दिखाए हैं। 6 ग्रैंड स्लैम जीतने और मिक्स डबल में विश्व की नंबर 1 खिलाड़ी बनने तक सानिया मिर्ज़ा ने अपने बहुत सी  ऊंचाइयों को हासिल किया हैं।

Also Read:IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए संजू सैमसन, इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह

सन्यास केे बाद का प्लान

अंतराष्ट्रीय टेनिस करियर से सन्यास के बाद सानिया मिर्जा ने दुबई और हैदराबाद में अपने एकेडमियो पर भी ध्यान केंद्रित करने की योजना बना ली है। इसे लेकर सानिया ने कहा है। कि "मेरे लिए उन जगहों पर अपने अनुभव साझा करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। जहां पर मैं रहती हूं। इसलिए मेरे पास एक अकादमियों हैदराबाद में और दुबई में भी एक है। और आपको बता दे कि सानिया मिर्जा पिछले एक दशक से दुबई में ही हैं। ओर वहीं रहती है।