ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची बोपन्ना - सानिया की जोड़ी, युवराज ने कह दी। यह बात
Australian Open 2023: सानिया मिर्ज़ा और बोपन्ना की जोड़ी नया इतिहास रचने से केबल एक कदम की दूरी पर खड़ी हुई है।

Australian Open 2023
इस साल के पहले टेनिस ग्रैंडस्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन में इंडिया की रोहन बोपन्ना ओर सानिया मिर्जाकी जोड़ी ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। काफी लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रही इस जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया ओपन के फाइनल मुकाबले तक का सफर तय किया है। और अब ये जोड़ी खिताब से केवल एक कदम दूरी है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी सानिया मिर्जा को उनके बहुत शानदार खेल के लिए बधाई दी।
सानिया-बोपन्ना की जोड़ी फाइनल में
सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने डबल्स इवेंट के फाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए तीसरी वरीयता प्राप्त अमेरिकी और ब्रिटिश जोड़ी देसिरा क्रॉजिक और नील स्कूप्स्की को सेमीफाइनल मुकाबले में शिकस्त दी है। सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने 2 बार की विंबलडन चैम्पियन की जोड़ी देसिरा और स्कूपस्की को बहुत कड़े संघर्ष में 7-6(5), 6-7(5), 10-6 से हरा दिया हैं।
5 साल में यह पहली बार ऐसा होने वाला है। जब किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल मुकाबले में भारतीय प्रतिनिधित्व रहेगा। रोहन बोपन्ना ने 2018 में हंगरी की टिमिया बाबोस के साथ आस्ट्रेलियन ओपन युगल फाइनल मुकाबले में जगह बनाई थी। लेकिन हार चुके थे।
सानिया मिर्जा का लास्ट ग्रैंडस्लैम
सानिया मिर्जा 6 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन के रूप में अपना अंतिम मेजर इवेंट खेल रही। और इस महीने की शुरुआत में उन्होंने ऐलान किया था। कि वह दुबई टेनिस चैंपियनशिप में पेशेवर टेनिस से रिटायरमेंट ले लेंगी। जो डब्ल्यूटीए 1000 इवेंट हैं। और 19 फरवरी से शुरू होने वाले हैं। युगल वर्ग में उनके 6 खिताब हैं। महिला युगल में 3 और मिश्रित युगल में इतने भी 3 ही है।
Also Read:IND vs NZ 3rd ODI: क्लीन स्वीप करने पर रहेगी भारत की निगाहे, जानें कब और कहां देखे लाइव मैच
साल 2009 में उनकी पहली जीत के साथ। उन्होंने आस्ट्रेलियन ओपन मिश्रित युगल खिताब जीतने के लिए महेश भूपति के साथ साझेदारी की थी।टूर्नामेंट आयोजकों ने एक वीडियो साझा किया। जिसमें सानिया मिर्जा - रोहन बोपन्ना अपने बच्चों के साथ में जीत का जश्न मना रहे हैं। सानिया मिर्ज़ा अपने बेटे को गले लगा रही हैं। जबकि रोहन बोपन्ना ने अपनी बेटी तृधा को गोद में उठाये रखा है।