Pat Cummins : आखरी टेस्ट के बीच पैट कमिंस को लगा बहुत बड़ा झटका , बीमार मां का हुआ निधन

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पेट कमिंस की मां मरिया कमिंस काफी समय से बीमार थी। उन्होंने गुरुवार रात को अंतिम सांसे ली।

Pat Cummins : आखरी टेस्ट के बीच पैट कमिंस को लगा बहुत बड़ा झटका , बीमार मां का हुआ निधन
Pat Cummins's mother passed away

Pat Cummins's mother passed away 

भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस की मां का निधन हो चुका है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपनी आखरी सांसे ली है। पेट कमिंस भारत में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज को बीच में ही छोड़कर अपनी मां से मिलने ऑस्ट्रेलिया चल गए थे। लेकिन अब उनकी मां का निधन हो चुका है।

उन्होंने गुरुवार रात आखरी सांसे ली है। पेट कमिंस अपनी मां की खराब तबियत के वजह से बॉर्डर गावस्कर सीरीज पूरा नहीं कर पाए थे। और उनकी जगह पर स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान चुना गया था। चौथे टेस्ट के दूसरे दिन पूरी ऑस्ट्रेलिया की टीम उनकी मां के लिए काली पट्टी बांध कर मैदान पर खेलने के लिए उतरी। बीसीसीआई ने भी उनके मां के निधन के बाद शोक जताया।

टीम के साथ जुड़े हुए है पेट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया की टीम के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने पैट कमिंस के जाने के बाद यह कहा था। कि वह चौथा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। लेकिन वह लगातार टीम के साथ संपर्क में हैं। पेट कमिंस दूसरे टेस्ट मुकाबले के बाद घर वापस लोट गए थे।

पैट कमिंस अपनी टीम के साथ जुड़े हुए हैं। लेकिन उनकी मां के निधन होने के बाद अब यह माना जा रहा। कि वह टीम के साथ बहुत जल्द जुड़ सकते हैं। ऐसे में वह भारत के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में एक बार फिर एक्शन में दिखाई देंगे।

स्टीव स्मिथ ने संभाली कमान

कप्तान पैट कमिंस के ऑस्ट्रेलिया वापस लौट जाने के बाद टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई है। स्टीव स्मिथ ने टीम मैनेजमेंट को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए। टीम को तीसरे टेस्ट मुकाबले में जीत दिलाई थी।

Also Read: हरमनप्रीत कौर ने डबल्यूपीएल के पहले मुकाबले में ही रचा इतिहास, ये करने वाली बनी पहली खिलाड़ी

उनकी ही कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पेट कमिंस की कप्तानी में पहले 2 टेस्ट मुकाबलों में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज के दोनों मुकाबलों में कमाल की वापसी की है।