KKR New Captain: केकेआर के नए कप्तान की घोषणा, श्रेयर अय्यर की जगह इस खिलाड़ी को सौंपी टीम कमान

KKR New Captain: श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के लिए नया कप्तान का ऐलान कर दिया है।

KKR New Captain: केकेआर के नए कप्तान की घोषणा, श्रेयर अय्यर की जगह इस खिलाड़ी को सौंपी टीम कमान
Nitish Rana was appointed as the new captain of KKR

KKR New Captain

आईपीएल 2023 मार्च से प्रारंभ होने जा रहा है। इस लीग के लिए सभी 10 टीमे लगभग से तैयारिया कर चुकी हैं। वहीं सभी क्रिकेट फैंस को यही इंतजार था। कि श्रेयस अय्यर के इंजर्ड होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का नया कप्तान कौन होगा।  अब इस पद के लिए बहुत से स्टार खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा में चल रहे थे। लेकिन अब केकेआर ने खुद ही घोषणा कर दी है। कि अब इस सीजन के लिए उनका कप्तान कौन रहेगा।

इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान

Nitish Rana was appointed as the new captain of KKR

श्रेयस अय्यर अभी कमर की चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हो सके हैं। इसलिए वो आईपीएल के अधिकतर मुकाबलों से बाहर हो रहेंगे। या एक भी मुकाबला नही खेल सकेंगे।  वहीं उनकी जगह पर अब केकेआर को एक कप्तान की आवश्यकता थी। केकेआर की टीम ने यह जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज नितीश राणा के हाथो में सौंप दी है। नितीश राणा इस सीजन श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में केकेआर की टीम को कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे।

अय्यर की चोट ने बड़ाई परेशानी

श्रेयस अय्यर की चोट केकेआर की टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं। ओर अब नितीश राणा पहली बार आईपीएल में किसी टीम के लिए कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले है। मुंबई इंडियंस के लिए कुछ साल बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद नितीश राणा को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने साथ शामिल कर लिया था। उन्होंने केकेआर टीम के लिए 91 मुकाबलों में कुल 2181 रन बनाए हैं। और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन का रहा है। आईपीएल 2022 में उन्होंने केकेआर के लिए 14 मुकाबले खेले है। जिसमे उन्होंने में कुल 361 रन बनाए थे।

काफी समय तक क्रिकेट से दूर है अय्यर

श्रेयस अय्यर की कमर को चोट की परेशानी है। जिसके लिए उनकी सर्जरी करानी होगी। इस कारण वह 4 से 5 महीने क्रिकेट के मैदान से दूर हो रहेंगे। और वह आईपीएल 2023 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल में खेला जाने वाला है। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में केकेआर टीम ने उनको 12.25 करोड़ रु. में खरीद लिया था। उन्होंने आईपीएल 2022 के 14 मुकाबलों में कुल 401 रन बनाए थे।

Also Read:IND vs AUS: तीसरे वनडे में इस खिलाड़ी को मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका? जीत के लिए रोहित शर्मा कर सकते है बड़ा बदलाव

केकेआर टीम के अब तक के कप्तान

सौरव गांगुली-27 मैच

ब्रेंडन मैकुलम-13 मैच

गौतम गंभीर-122 मैच

जैक कैलिस-2 मैच

दिनेश कार्तिक-37 मैच

इयोन मोर्गन-24 मैच

श्रेयस अय्यर-14 मैच