IND vs NZ : मोहम्मद सिराज ने कर डाला कमाल, पहली बार क्रिकेट करियर में किया ये काम

IND vs ENG : न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने बहुत बढ़िया गेंदबाजी की और उन्हें पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच बनाया गया। सिराज ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 17 रन देकर 4 खिलाड़ियों को बड़ी आसानी से आउट कर दिया

IND vs NZ : मोहम्मद सिराज ने कर डाला कमाल, पहली बार क्रिकेट करियर में किया ये काम
Mohammad Siraj was chosen Player of the Match for the first time.

IND vs NZ 3rd T20I

भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच में तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बहुत शानदार  गेंदबाजी की। जब ऐसा लग रहा था। कि भारतीय टीम के गेंदबाजों की खूब जमकर पिटाई हो रही है। और न्यूजीलैंड एक बहुत बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है। और तभी मोहम्मद सिराज ने अपना जलवा बिखेरना शुरू किया और एक के बाद एक लगातार विकेट निकालते हुए। और न्यूजीलैंड की टीम को बैकफुट पर कर दिया।

Mohammed Siraj was chosen Player of the Match for the first time.

मोहम्मद सिराज ने अपने टी20 क्रिकेट करियर का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी मोहम्मद सिराज ने काफी अच्छा खेल दिखाया। जिसे अगले मुकाबले में भी उन्होंने ऐसे ही जारी रखा। और मुकाबला भले ही टाई हुआ हो। लेकिन भारतीय टीम इसमें जीत की पक्की दावेदार थी। और मोहम्मद सिराज को शानदार गेंदबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया है।

मोहम्मद सिराज ने चटकाए 4 विकेट 

Mohammed Siraj was chosen Player of the Match for the first time.

न्यूजीलैंड टीम का पहला विकेट तो भारतीय टीम ने जल्दी ही चटका दिया था। और जब अर्शदीप सिंह ने फिन ऐलन को महज 3 रन पर आउट किया था। तब टीम का स्कोर मात्र 9 ही रन था। और दूसरा विकेट भी 44 रन के स्कोर पर गिर था। लेकिन इसके बाद डेवोन कॉन्वे और ग्लेन फिलिप्स के बीच में बहुत शानदार साझेदारी हुई। और जिस अंदाज में ये दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे। तो ऐसा लग रहा था।

कि जैसे न्यूजीलैंड एक बहुत बड़ा स्कोर खड़ा कर देगा। लेकिन मोहम्मद सिराज ने उनको रोकने का काम किया। और सिराज ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 17 रन देकर 4 खिलाड़ियों को बड़ी आसानी से आउट कर दिया। इसमें से बड़े खिलाड़ियों के भी विकेट शामिल थे। और मोहम्मद सिराज के टी20 क्रिकेट करियर का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था।

टी20 वर्ल्ड कप में नहीं मिली थी मोहम्मद सिराज को जगह 

Mohammed Siraj was chosen Player of the Match for the first time.

मोहम्मद सिराज काफी लंबे वक्त बाद भारतीय टीम के लिए टी20  मुकाबले खेल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम में भी उन्हें जगह नहीं मिल सकी थी। और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने लगातार 2 मुकाबले खेले और बहुत शानदार गेंदबाजी की। और सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण धुल चुका था।

Also Read:Nicholas Pooran : टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद निकोलस पूरन ने छोड़ दी वेस्ट इंडीज टीम की कप्तानी

लेकिन दूसरे मुकाबले में मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी करने का अवसर मिला था। जिसमें उन्होंने 4 ओवर में एक ओवर मेडेन डालकर 24 रन ही दिए थे। और 2 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। और यही रिदम और इसकी जज्बे के साथ मोहम्मद सिराज को आगे के मुकाबलों में भी गेंदबाजी करनी पड़ेगी। ताकि उनकी जगह पक्की हो जाए।