Lionel Messi Records: लियोनल मेसी ने फीफा के फाइनल मुकाबले में तोड़ दिया रिकॉर्ड, इस दिग्गज को छोडा पीछे

Messi Records: लियोनल मेसी ने फीफा के फाइनल मुकाबले में फ्रांस के खिलाफ टोटल 2 गोल किए। इस टूर्नामेंट में उनके नाम 7 गोल हासिल हुए। और वह दूसरे सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

Lionel Messi Records: लियोनल मेसी ने फीफा के फाइनल मुकाबले में तोड़ दिया रिकॉर्ड, इस दिग्गज को छोडा पीछे
Lionel Messi breaks record in FIFA final match

FIFA World Cup Final 

फीफा विश्व कप 2022 में अर्जेंटीना की टीम को चैंपियन बनाने में कप्तान लियोनल मेसी का सबसे बड़ा योगदान रहा है। लियोनल मेसी इस टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी रहे। मेसी फाइनल  में भी फ्रांस के खिलाफ 2 गोल किए। और इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में उनकी टीम 4-2 से जीत दर्ज करते तीसरी बार फीफा विश्व कप को विजेता बनी। इस मुकाबले में लियोनल मेसी ने एक नहीं बल्कि बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए। और सबसे खास बात यह रही। की विश्व कप में सर्वाधिक गोल करने के मामले में लियोनेल मेसी ने ब्राजील के स्टार फुटबॉलर पेले को भी पीछे छोड़ दिया है।

मेसी के नाम अनेक रिकॉर्ड

Lionel Messi breaks record in FIFA final match

फाइनल मुकाबले में 2 गोल के बाद लियोनल मेसी के नाम अब फीफा विश्व कप में टोटल 13 गोल दर्ज हुए हैं। जबकि पेले के नाम 12 गोल थे। और इस मामले में सबसे ऊपर जर्मनी के मिरोस्लाव क्लोज हैं। जिन्होंने फीफा विश्व कप में 16 गोल किए हैं। और इतना ही नहीं इस मुकाबले में उतरते ही लियोनेल मेसी ने विश्व कप के सबसे अधिक मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड बना लिया है। मेसी का विश्व कप में यह 26वां मुकाबला था। और उन्होंने इस मामले में जर्मनी के लोथर मथौस को भी पीछे छोड़ दिया था। वहीं विनिंग टीम का मेसी टूर्नामेंट में 17वीं बार हिस्सा रहे है। और इस मामले में उन्होंने जर्मनी के मिरोस्लाव क्लोज की बराबरी कर ली हैं।

फीफा विश्व कप में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी

  • मिरोस्लाव क्लोज  (16 गोल )
  • रोनाल्डो  (15 गोल)
  • गर्ड म्यूलर (14 गोल)
  • जस्ट फोंटेन (13 गोल)
  • लियोनेल मेसी (13 गोल)
  • पेले (12 गोल)
  • किलियन एमबाप्पे (12 गोल)
  • सैंडोर कॉक्सिस (11 गोल)
  • जुर्गन क्लिंसमैन (11 गोल)

Also Read : Neeraj Chopra : नीरज चोपड़ा ने बनाया नया कीर्तिमान, उसेन बोल्ट को छोड़ा पीछे

अर्जेंटीना ने अपना तीसरा फीफा विश्व कप का खिताब जीत लिया है। और इससे पहले टीम 1978 में और उसके बाद 1986 में विजेता बनी थी। कतर में आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से करारी मात देकर अर्जेंटीना ने अपनी खिताबी हैट्रिक भी अब पूरी कर ली।

इस मुकाबले में अर्जेंटीना के लिए जीत के हीरो  उनके स्टार लियोनल मेसी रहे हैं। जिन्होंने 2 गोल किए। 35 वर्षीय लियोनेल मेसी का यह लास्ट विश्व कप था। जिसको उन्होंने जीत के साथ ही समाप्त किया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में टोटल 7 गोल दागे और उनको गोल्डन बॉल से भी नवाजा हैं।