Karim Benzema Retirement: फ्रांस के स्टार फुटबॉलर ने कर दिया संन्यास का ऐलान, विश्व कप में हार के बाद लिया फैसला

Karim Benzema Retirement: फ्रांस को फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना से हार का सामना करना पड़ा हैं। इसके बाद फ्रांस के इस फुटबॉलर ने सन्यास का ऐलान किया हैं।

Karim Benzema Retirement: फ्रांस के स्टार फुटबॉलर ने कर दिया संन्यास का  ऐलान, विश्व कप में हार के बाद लिया फैसला
Karim Benzema announced his retirement

Karim Benzema Retirement

कतर में खेले गए फीफा विश्व कप 2022 का खिताब लियोनेल मेसी की कप्तानी की टीम अर्जेन्टीना की टीम ने अपने नाम किया है।  दोहा के लुसैल स्टेडियम में खेले गए। फाइनल मुकाबले में पिछले विश्व कप की चैंपियन टीम फ्रांस का सामना अर्जेन्टीना के साथ हुआ था। और दोनों ही टीमों के बीच में आखिर तक करारी टक्कर देखने को मिल रही थी। लेकिन आखिरी में पेनल्टी शूटआउट में लियोनेल मेसी की टीम ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया। और फीफा विश्व कप के   खिताब को अपने नाम कर लिया।

सोशल मीडिया पर किया सन्यास का ऐलान

Karim Benzema announced his retirement.

फ्रांस को मिली हार के साथ ही मुकाबले में गोल की शानदार हैट्रिक पूरी करने वाले कीलियन एम्बाप्पे बहुत निराश नजर आए। ओर वहीं टीम के फॉरवर्ड खिलाड़ी और बेलोन डियोर पुरस्कार जीतने वाले करीम बेनजेमा ने संन्यास की घोषणा कर दी हैं।

बेनजेमा ने फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में फ्रांस की अर्जेन्टीना के खिलाफ करारी हार के बाद ही सोशल मीडिया पर एक संदेश लिखते हुए। संकेत दिए हैं। कि वह इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास ने रहे हैं।

बेनजेमा ने 35वें बर्थडे पर लिया फैसला

करीम बेनजेमा ने अपने 35वें बर्थडे पर फ्रांस की शर्ट में अपनी एक फोटो के साथ पोस्ट में यह लिखा है। आज में जहां पर हूं। इस स्थान पर पहुंचने के लिए मैंने बहुत प्रयास किया है। और बहुत सी गलतियां भी की है। और मुझे इस बहुत पर नाज है! मेने अपनी कहानी भी लिख ली है। और हमारी कहानी अब यही पर खत्म हो रही है।'

कतर विश्व कप में नहीं ले सके थे हिस्सा

वर्ल्ड के टॉप खिलाड़ी के रूप में बेलोन डियोर पुरस्कार को हासिल  करने के बाद, बेनजेमा का वर्ल्ड कप जीतने का सपना कतर में टूर्नामेंट शुरूआत से पहले ही टूट गया था। क्योंकि फ्रांस टीम के साथ प्रशिक्षण के बीच ही उनकी  जांघ की मांसपेशियों में थोड़ी चोट लग गई थी।

Also Read:Lionel Messi Records: लियोनल मेसी ने फीफा के फाइनल मुकाबले में तोड़ दिया रिकॉर्ड, इस दिग्गज को छोडा पीछे

2018 में भी विश्व कप से रहे हैं बाहर

रियाल मैड्रिड का यह स्टार स्ट्राइकर 2014 वर्ल्ड कप में फ्रांस का टॉप स्कोरर फुटबॉलर था। लेकिन देश के विजयी 2018 वर्ल्ड कप अभियान में हिस्सा नहीं ले सका था। क्योंकि उनको फ्रांस की टीम के अपने साथी मैथ्यू वालबुएना के साथ मिलकर सेक्स टेप प्रकरण में कथित  के लिए इंटरनेशनल टीम से ही बाहर कर दिया गया था। और उस प्रकरण के बाद ही करीम बेनजेमा की प्रतिष्ठा को बहुत बड़ा  नुकसान हो गया था। और उनको बहुत सी आलोचना का शिकार होना पड़ा था।