IND vs WI 3rd T20i : भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जाने वाले T20 के तीसरे मैच का टाइम बदला, जानिए कितने बजे मैच शुरू होगा।
IND vs WI 3rd T20: दूसरे मुकाबले के देरी से शुरू होने का असर तीसरे T20 मैच पर पड़ा। आज खेला जाने वाला तीसरा मुकाबला भी देरी से शुरू होगा। भारतीय समयानुसार रात 8 बजे नही बल्कि रात 9:30 बजे से शुरू हुआ था।

India Vs West Indies 3rd T20i
India vs West Indies के बीच खेले जाने वाले तीसरे T 20 को लेकर बहुत बड़ा बदलाव किया गया है। आज Saint Kitts में खेला जाने वाला तीसरा T20 मैच भारत के समयानुसार रात 8 बजे की नही होगा। अब यह मुकाबला रात 9.30 बजे से शुरू होगा। BCCI ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी बताई है।
दूसरे T20 मैच के शुरू होने में बहुत ज्यादा देरी हुई थी। और दूसरा T20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे की नही बल्कि रात 11 बजे से शुरू हुआ था। इसी बात के मद्देनज़र रखते हुए आयोजकों ने पहले ही आज के तीसरे T20 मैच को थोड़ी देर से शुरू करवाने का फैसला कर लिया है।
BCCI ने मैच देर से शुरू होने की जानकारी दी
बीसीसीआई (BCCI) ने मैच शुरू होने नए समय के बारे में जानकारी दी है। BCCI ने ट्वीट के जरिए कहा की, ''सेंट किट्स में 2 अगस्त को खेले जाने वाले दूसरे T20 मैच का समय बदला गया है। अब भारतीय समय के अनुसार शाम 7.30 बजे नही बल्कि रात 9 बजे ही टॉस होगा, और मैच की शुरुआत रात 9.30 बजे की जाएगी।
खेली जा रही 5 T20 मैचों की सीरीज
India vs West Indies के बीच 5 T20 मैचों की सीरीज खेली जा रही हैं। Indian टीम ने इस सीरीज का पहला मुकाबला अपने जीतकर अपने नाम किया था। लेकिन दूसरे T20 मैच में West Indies की टीम ने बाडिया वापसी की हैं। वेस्टइंडीज दूसरा T20 मैच 5 विकेट से जीतने में कामयाब रही हैं। लेकिन अभी दोनों टीमों के बीच खेली जा रही यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है।
इस मैच की समय में बदलाव फिलहाल के लिए सिर्फ तीसरे ही मैच पर ही लागू रहेगा। सीरीज का चौथा मैच 6 अगस्त को खेला जाएगा। जबकि अंतिम मैच 7 अगस्त को खेला जाना है। और ये दोनों ही मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे ही शुरू होंगे।
भारत की आज की संभावित प्लेइंग 11
Rohit Sharma (c ), Suryakumar Yadav, Deepak Hooda, Rishabh Pant (wk), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Dinesh Kartik (wk), R Ashwin, Bhuvneshwar Kumar, Arshdeep Singh, Avesh Khan.