IND vs NZ 3rd T20I: दोनों टीमों के लिए निर्णायक मुकाबला, जानें कहा और केसे देख सकेंगे लाइव मुकाबला

IND vs NZ 3rd T20I Live : भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच में आखिरी और तीसरा टी20 मुकाबला बुधवार को खेला जाने वाला है।

IND vs NZ 3rd T20I: दोनों टीमों के लिए निर्णायक मुकाबला, जानें कहा और केसे देख सकेंगे लाइव मुकाबला
India vs New Zealand 3rd T20I Live Streaming

IND vs NZ 3rd T20i  

भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच में 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाने वाला है। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड और दूसरे मुकाबले में भारत को मिली शानदार जीत के बाद सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है। जो भी टीम यह मुकाबला जीत जाती तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी। भारत ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अब तक एक भी सीरीज हारी ही नही है। और ऐसे में हार्दिक पांड्या अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेंगे। इस मुकाबले से पहले एक नजर लाइव स्ट्रीमिंग  पर भी डाल लेते हैं।

कब और कहा खेला जाएगा मुकाबला

India vs New Zealand 3rd T20I Live Streaming

भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच  3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज यानी 1 फरवरी को दुनिया के सबसे क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। ओर इस मुकाबले का टॉस मुक़ाबला शुरू होने के आधे घण्टे पहले यानी 7:00 बजे होगम

मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं

भारत ओर न्यूजीलैंड टीम के बीच में तीसरे टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाई जाएगी। इस लिए स्टार स्पोर्ट्स के सभी अलग-अलग चैनल पर इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।

मोबाइल में केसे देखे मुकाबला

भारत ओर न्यूजीलैंड टीम के बीच में तीसरे  टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar एप्प पर दिखाई जाएगी। और इसके लिए आपके पास सब्सक्रिप्शन होना बहुत जरुरी है।

भारत की टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी,कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।

Also Read: IND vs NZ: रोहित शर्मा ने तोड़ दिया एमएस धोनी का रिकॉर्ड, कर दिया नया कारनामा

न्यूजीलैंड की टीम

मिचेल सैंटनर (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, फिन एलन, मार्क चैपमैन,  (विकेटकीपर), बेंजामिन लिस्टर, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स्, माइकल रिपन,जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन,हेनरी शिप्ले, ईश सोढी, ब्लेयर टिकनर।