IND vs AUS 3rd ODI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे और निर्णायक मुकाबला, जाने कब और कहां देखे लाइव मुकाबला
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में तीसरा और निर्णायक वनडे मुकाबला चेन्नई में खेला जाने वाला है। दोनों टीमें इस वक्त सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं।

IND vs AUS 3rd ODI Live
भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में आज को तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला चेन्नई में खेला जाने वाला है। दोनो टीमें इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर चल रही हैं। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला वनडे मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी वापसी की और विशाखापट्टनम में 10 विकेट से जीत हासिल करके सीरीज को बराबर कर लिया। ओर अब इस निर्णायक मुकाबले में दोनों टीमें सीरीज जीतने के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगी। इस दोनो टीमों के लिए यह मुकाबला बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।
ऐसा रहेगा चेन्नई का मौसम
चेन्नई में इस समय मौसम का मिजाज कुछ ठीक नहीं है। सूत्रों से जानकारी अनुसार मंगलवार के दिन चेन्नई में बारिश हुई थी। और आज यानी बुधवार को भी बादल छाए रहने की संभावनाएं है।
अगर आज बारिश हो जाती है। तो मुकाबला पूरी तरह से बिगड़ सकता है। दोनों टीमों के साथ-साथ सभी क्रिकेट फैंस भी यही दुआ करेंगे। कि आज का मुकाबला बारिश मुक्त रहे। ताकि मुकाबले में रोमांच देखने को मिल सके। इसके साथ इस मुकाबले से सीरीज विजेता का फैसला भी आज हो जाएगा।
कब ओर कहा देखे लाइव मुकाबले
भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला आज यानी बुधवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा। और मुकाबला टॉस के आधे घण्टे बाद यानि 1:30 बजे से शुरू होगा।
कहा देखे मुकाबले का लाइव प्रसारण
भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच में तीसरे वनडे मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते है। और मुअलबेल का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर सभी अलग अलग भाषाओं में देख सकते है। एवं इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप्प के माध्यम से मोबाइल से ही देख सकते है। ओर मुकाबले का लुफ्त उठा सकते है।
तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शामी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।