Hugo Lloris Retirement : फ्रांस के विश्व विजेता कप्तान ने किया सन्यास का ऐलान, ह्यूगो लोरिस ने सन्यास के बाद कही ये बात
Hugo Lloris Retirement: फ्रांस के विश्व विजेता कप्तान ह्यूगो लोरिस ने अंतराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। और उन्होंने यह ऐलान टीम के मैनेजर डिडिएर डिसचैम्प्स से जुड़ी इस घोषणा के बाद किया है।

Hugo Lloris Retirement
फ्रांस के विश्व कप विजेता कप्तान ह्यूगो लोरिस ने अपने बेहतरीन अंतराष्ट्रीय फुटबॉल करियर को खत्म करने की घोषणा कर दी है। और उन्होंने फ्रांस में सोमवार की शाम को इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया हैं। लोरिस ने साल 2018 फीफा विश्व कप में अपनी कप्तानी में फ्रांस को वर्ल्ड चैंपियन बनाने का गौरव प्रदान किया था। और उन्होंने अपने फुटबॉल करियर का लास्ट अंतराष्ट्रीय मुकाबला फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना की टीम के खिलाफ खेला था।
इस मुकाबले में उनकी टीम पेनल्टी शूटआउट में हारकर दूसरी बार लगातार विश्व कप जीतने से रह गई। और फ्रांस की टीम ने कतर में हुए। विश्व कप में रनर अप रही थी। ह्यूगो लोरिस क्लब फुटबॉल में तो खेलते ही रहेंगे। और वह प्रीमियर लीग में टोटेनहम हॉटस्पर के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे। जहां पर वह पिछले एक दशक से ज्यादा लंबे समय से जमे हुए हैं।
फ्रांस के लिए 145 मुकाबले खेल चुके। 36 वर्षीय के ह्यूगो लोरिस ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए। यह कहा कि वह इंग्लिश प्रीमियर लीग में टोटेनहम क्लब के लिए खेलने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेंगे। और उन्होंने आगे कहा,की ‘‘मैं लगातार ही अच्छा खेलना चाहता हूं। और इस फैसले से क्लब के लिए और भी अच्छा खेल सकूंगा। अगले 4- 5 महीने टोटेनहम के साथ शानदार खेलकर मैं प्रीमियर लीग टॉप 4 में ही रहना चाहता हूं। यह प्रदर्शन एफए कप और चैम्पियंस लीग में भी दोहराने की कौशिश करूंगा।
उन्होंने आगे यह भी कहा,की " मैं इसके बारे में विश्व कप खत्म होने के बाद से ही काफी सोच रहा था। ओर यह मेरे भीतर पिछले 6 महीने से ही चलता आ रहा था। जो की विश्व कप खत्म होने के बाद इस निर्णय के रूप में सामने आया है। और आपके जीवन में एक समय ऐसा भी आता है। जब आपको एक किनारे खड़ा होना ही पड़ता है। ओर मैंने हमेशा से ही कहा है। कि फ्रांस की राष्ट्रीय टीम किसी भी एक खिलाड़ी की तो नहीं है.
Also Read:सानिया मिर्जा कहेंगी टेनिस को अलविदा , इस बड़े टूर्नामेंट के बाद करेंगी रिटायरमेंट की घोषणा
फ्रांस के साथ 14 सीजन बिताने के बाद लिया सन्यास
ह्यूगो लोरिस के रिटायरमेंट का यह निर्णय फ्रांस के मैनेजर डिडिएर डिसचैम्प्स के एक कॉन्ट्रैक्ट के 2026 तक बढ़ने के बाद ही आया है। और वह पिछले 14 सीजन से भी ज्यादा लंबे समय से फ्रांस टीम के गोलकीपर थे। और यकीनन यह जिम्मेदारी ह्यूगो लोरिस के लिए सबसे ज्यादा थकाने वाली रही है। इस निर्णय के बाद वह क्लब फुटबॉल के साथ अपने परिवार और बच्चों को भी ज्यादा समय दे सकेंगे।