CSK vs GT : आईपीएल के पहले मुकाबले में ऐसी हो सकती है। गुजरात जायंट्स की प्लेइंग 11, जाने कौन रहेगा इम्पैक्ट खिलाड़ी
IPL 2023 : आईपीएल चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस अपने पहले मुकाबले में चेन्नई के साथ टकराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

IPL 2023 1st match
आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में पिछले साल की चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस पूरी तरह से तैयार है। आईपीएल 2022 के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा करने वाली टीम का पहला मैच इस बार 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के साथ होगा। पहला मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जो कि वर्ल्ड का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
इस दौरान अगर पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस की पहले मुकाबले की प्लेइंग 11 की बात की करे। तो टीम में वैसे तो सब ठीकठाक चल रहा है। लेकिन परेशानी इतनी है। कि टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे।
ऐसे में देखना यह पड़ेगा। कि उनकी जगह पर किस खिलाड़ी को मौका दिया जाता है। हालांकि उनके पास ऑप्शन यह है। की इस बार केन विलियमसन को भी टीम में शामिल कर लिया है। वे बतौर विदेशी खिलाड़ी पहली बार खेलते नजर आएंगे।
ऐसी हो सकती है हार्दिक पांड्या की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस की टीम ने जैसा प्रदर्शन करते हुए। उन्होंने पिछले साल के आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। उसी प्रकार से इस बार भी पहले मुकाबले की शुरुआत करना चाहेगी। टीम में पिछले साल की तुलना में ज्यादा फेरबदल किए हैं। टीम के उपकप्तान राशिद खान से अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार है। वहीं राहुल तेवतिया भी एक्शन में दिखाई देंगे।
इस बाररहमानुल्ला गुरबाज, जेसन रॉय और लॉकी फर्ग्यूसन टीम के साथ नही रहेंगे। और सीएसके के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल के साथ रिद्धिमान साहा पारी की शुरुआत करेंगे। इससे यह फायदा होगा।
टीम के पास मिडल आर्डर और गेंदबाजी में विदेशी खिलाड़ी खेलने का ऑप्शन बड़ जाएगा। इसके बाद तीसरे नंबर पर केन विलियमसन का नंबर दिखाई देंगे। जो गुजरात जायंट्स के लिए डेब्यू करेंगे। और कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल में टॉप आर्डर में ही खेलने आते है। तो इस बार वे नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे।
इसके बाद राहुल तेवतिया भी टीम के बहुत खास खिलाड़ी है। इस बीच पहले मुकाबले में हमने डेविड मिलर नहीं खेलेंगे। इस लिए फिनिश करने की जिम्मेदारी मैथ्यू वेड के कंधो पर रहेगी। इसके बाद राशिद खान भी बल्लेबाजी कर लेते हैं। वहीं टीम में मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, शिवम मावी का खेलना लगभग पक्का है।
सीएसके के खिलाफ गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, राशिद खान (उप कप्तान), शिवम मावी,मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल,