WPL: गुजरात जायंट्स की यूपी वॉरियर्स पर बेहतरीन जीत, आरसीबी के लिए प्लेऑफ के रास्ते हुए बंद

WPL 2023: गुजरात जायंट्स ने एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को करारी शिकस्त दी है। । इस मुकाबले में जीत की असली हीरो एशली गार्डनर रही.

WPL: गुजरात जायंट्स की यूपी वॉरियर्स पर बेहतरीन जीत, आरसीबी के लिए प्लेऑफ के रास्ते हुए बंद
Gujarat Giants beat Delhi Capitals by 11 runs

GG vs DC 

वूमेंस प्रीमियर लीग के 14वें मुकाबले में आज गुजरात जायंट्स की टीम और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच में रोमांचक मुकाबला खेला गया है। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को गुजरात जायंट्स ने 11 रनों से करारी मात दी है। गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना दिए थे। और इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18. 4 ओवर में 136 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले में जीत की असली हीरो एशली गार्डनर रही। जिन्होंने गेंदबाजी के साथ साथ बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

गुजरात जायंट्स की बेहतरीन जीत

गुजरात जायंट्स की टीम ने लॉरा वुलफार्ट और एशली गार्डनर के शानदार अर्धशतकों की सहायता से दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से हराकर महिला प्रीमियर लीग में अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली  है। दिल्ली कैपिटल्स की यह 5 मुकाबलों में दूसरी हार है। गुजरात जायंट्स की और से लॉरा वुलफार्ट ने 45 गेंदों मे 57 रन की पारी खेली।

जिसमें उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया। एश्ले गार्डनर ने 33 गेंदों मे 9 चौकों के साथ 51 रन की पारी खेली। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी बनाई। इनके अलावा हरलीन देओल ने 33 गेंदों मे 31 रन की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जेस जॉनासन ने 38 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।

दिल्ली की बल्लेबाजी रही फ्लॉप

दिल्ली कैपिटल्स के 4 बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके।जिनमें मारिजान कैप ने सबसे ज्यादा 36 रन की पारी खेली। अरुंधति रेड्डी ने लास्ट ओवरों में 19 गेंद में 25 रन बनाकर एक समय गुजरात जायंट्स के पेशानी को बड़ा दिया था। एश्ले गार्डनर ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया। और 19 रन देकर 2 विकेट चटकाएं।  उनके बाद किम गार्थ और तनुजा कंवर ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए।

दिल्ली कैपिटल्स के सामने बहुत मुश्किल लक्ष्य तो नही था। लेकिन उसने रन गति बनाए रखने के बाद लगातार अंतराल में विकेट गवांकर अपने लिए स्थिति और भी कमजोर कर दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले 10 ओवर में 78 रन बना लिए थे। लेकिन इस बीच 4 विकेट गंवा दिए। और शेफाली वर्मा 8 रन ही बना सकी। और तनुजा कंवर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गई। कप्तान मेग लैनिंग 18 रन बनाकर स्नेह राणा की गेंद पर आउट हो गई।

Also Read:TATA WPL 2023 : डबल्यूपीएल में आरसीबी के नाम पहली जीत, इस तरह टीम पहुंच सकती है प्लेऑफ में

आरसीबी के प्लेऑफ के रास्ते बंद

गुजरात जायंट्स की हार के साथ आरसीबी की टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अब लगभग खत्म हो गई हैं। आरसीबी की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली कैपिटल को गुजरात जायंट्स के खिलाफ ये मुकाबला जीतना बहुत जरूरी था।