इस स्टार फुटबॉलर ने भी किया संन्यास का ऐलान, क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ जीत चुके हैं खिताब

विश्व कप में मिली हार के बाद एक और दिग्गज फुटबॉलर ने संन्यास लेने का ऐलान किया हैं। और यह खिलाड़ी रोनाल्डो के साथ खिताब भी जीत चुके हैं।

इस स्टार फुटबॉलर ने भी किया संन्यास का ऐलान, क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ जीत चुके हैं खिताब
Gareth Bale announces retirement from international football

Gareth Bale Retirement

फीफा विश्व कप के बाद से ही बहुत से अंतराष्ट्रीय फुटबॉलर्स का संन्यास लेने का सिलसिला लगातार ही जारी है। और अब एक और दिग्गज खिलाड़ी ने फुटबॉल से संन्यास लेने का निर्णय ले लिया है। और इस बार सन्यास लेने वाले खिलाड़ी का नाम गैरेथ बेल हैं। वेल्स के गैरेथ बेल मौजूदा वक्त के सबसे ज्यादा शानदार फुटबॉर्स में से एक हैं। और इस खिलाड़ी ने अब संन्यास की घोषणा कर दी है।

बेल ने लिया सन्यास

Gareth Bale announces retirement from international football

गैरेथ बेल वेल्स की ओर से इंटरनैशनल फुटबॉल में रिकॉर्ड 41 गोल करने के बाद 33 वर्ष की उम्र में फुटबॉल से संन्यास ले रहे हैं हैं। गैरैथ बेल का लास्ट अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 29 नवंबर को वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ था। जिसमें उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। और यह बेल का 111वां इंटरनेशनल मुकाबला था। गैरेथ बेल ने सोमवार को अपने एक बयान में यह कहा, हैं। ‘‘अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने का मेरा यह निर्णय मेरे करियर का अब तक का सबसे ज्यादा फैसला  है।’’

ट्विटर पर किया है ऐलान

बेन ने आगे यह कहा हैं। की, ‘‘इंटरनैशनल मंच पर मेरी यात्रा वह भी है। की जिसने ना केवल मेरे जीवन को बदल कर रख दिया हैं। बल्कि मैं कौन हूं। यह भी तय कर दिया हैं।  मैं इस अविश्वसनीय देश के इतिहास में एक भूमिका निभाने के लिए बहुत बहुत सम्मानित और विनम्र भी महसूस कर रहा हूं

Also Read:सानिया मिर्जा कहेंगी टेनिस को अलविदा , इस बड़े टूर्नामेंट के बाद करेंगी रिटायरमेंट की घोषणा

’ गैरथ बेल ने कहा कि वह क्लब फुटबॉल से भी रिटरमेंट ले रहे हैं। और उन्होंने 53 प्रीमियर लीग गोल और 81 ला लीगा में गोल कर दिए हैं। पिछले सत्र में उन्होंने लास एंजिलिस को मेजर लीग सॉकर खिताब जीतने में सबसे बड़ी सहायता की थी। बेल ने 5 चैंपियंस लीग खिताब, 3 स्पेनिश लीग खिताब, 1 कोपा डेल रे और 1 लीग कप खिताब अपने नाम किया हैं।