WPL: दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहुंची डब्ल्यूपीएल के फाइनल में , यूपी को दी करारी मात
WPL: दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने यूपी वारियर्स को हराकर वूमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बना ली है। इस जीत के बाद दिल्ली टीम 8 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंच चुकी है।

Women's Premiere League 2023
वूमेंस प्रीमियर लीग 2023 के अंतिम लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने यूपी वॉरियर्स की टीम को 5 विकेट से हरा दिया है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए। यूपी वॉरियर्स की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 138 रन बना दिए थे। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल की टीम ने 17.5 ओवर्स में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसके साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अब सीधा फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
दिल्ली कैपियल्स टॉप पर पहुंची
इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम 8 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंच चुकी है। जबकि मुंबई इंडियंस की टीम का खराब नेट रन रेट होने के वजह से इतने ही अंक होने के बाद भी नंबर 2 पर रही है। यूपी वॉरियर्स का इस मुकाबले से पहले ही नंबर 3 पर रहना पक्का था। और टूर्नामेंट के नियम के अनुसार लीग चरण में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में सीधे क्वालीफाई कर लेगी। जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच में एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा।
एलिस कैप्सी का बेहतरीन प्रदर्शन
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ एलिस कैप्सी ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लेने के साथ साथ 31 गेंद में 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाने में सबसे बड़ा योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल के लिए कप्तान लेनिंग ने 23 गेंद में 39 रन की तूफानी पारी खेली। मरीजान कैप ने 31 गेंद में 34* रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए।
मैग लेनिंग और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 31 गेंद में 56 रन की साझेदारी बनाई। और दिल्ली को एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाई। मैग लेनिंग ने शबनिम इस्माइल के पहले ओवर में 3 चौके और छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। दूसरे छोर से शेफाली वर्मा ने भी एस यशश्री के खिलाफ चौका लगाकर अपना खाता खोला।
लेकिन एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में सोफी एकलेस्टन के हाथो कैच आउट हो गई। मैग लेनिंग ने दीप्ति शर्मा के खिलाफ भी करारा छक्का लगाया। जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 67 रन हो गया था। शरुआती के ओवर में 18 रन खर्च करने वाली सबनिम इस्माइल सातवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आई।
Also Read: श्रेयस अय्यर की जगह ले सकते है, ये 3 खिलाड़ी, सूर्यकुमार यादव रहे फ्लॉप
जेमिमा रोड्रिग्स के बाद मैग लेनिंग का विकेट लेकर मैच में यूपी वॉरियर्स की वापसी करावाई। और उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर जेमिमा को आउट कर दिया। जबकि मैग लेनिंग छक्का लगाने की कोशिश में सिमरन शेख को अपना कैच थमा बैठीं।