WTA Finals: कैरोलिन गार्सिया ने अपने नाम किया महिला एकल का खिताब, निर्णायक मुकाबले में आर्यना सबलेंका को हराया

WTA Finals: फ्रांस की बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिन गार्सिया ने महिला एकल का डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। और खिताबी मुकाबले आर्यना सबलेंका को हराया।

WTA Finals: कैरोलिन गार्सिया ने अपने नाम किया महिला एकल का खिताब, निर्णायक मुकाबले में आर्यना सबलेंका को हराया
Caroline Garcia has won the women's singles WTA Finals title.

WTA Finals, Caroline Garcia 

फ्रांस की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी कैरोलिन गार्सिया ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स टूर्नामेंट एकल का खिताब अपने नाम कर लिया है। 29 साल की इस स्टार खिलाड़ी ने खिताबी मुकाबले में 7वीं वरीयता प्राप्त आर्यना सबलेंका को सेटों में 7-6, 6-4 से हरा दिया हैं। यह केट्रोलिन गार्सिया का इस साल का चौथा और अपने टेनिस करियर का सबसे बड़ा खिताब है।

सत्र के लास्ट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच में बहुत कड़ी टक्कर देखने को मिली है। और पहला सेट टाई ब्रेकर तक चला था। लेकिन कैरोलिन गार्सिया ने सबलेंका की गलतियों का पूरा पूरा फायदा उठाते हुए। इस जीत को अपने नाम कर लिया। इसके बाद दूसरे सेट में कैरोलिन गार्सिया शुरू से ही हावी रहने और सबलेंका को वापसी करने का एक भी मौका नहीं दिया।

Caroline Garcia has won the women's singles WTA Finals title.

 कैरोलिन गार्सिया ने 8 खिलाड़ियों वाले टूर्नामेंट में लगातार बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। और सेमीफाइनल मुकाबले में 5वीं वरीयता प्राप्त मारिया सक्कारी के खिलाफ जीत हासिल कर ली। बता दें कि कैरोलिन गार्सिया की इस साल जून में रैंकिग 70 से ज्यादा थी। लेकिन उसके बाद ही उन्होंने 4 खिताब जीते और यूएस ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में भी पहुंच गई थी।

महिला युगल वर्ग में वेरोनिका कुद्रमेतोवा और एलिस मर्टेंस ने बाजी को अपने नाम किया। रूस की इस जोड़ी ने चैम्पियन बारबोरा क्रेजिसिकोवा एवम् कटरीना सिनियाकोवा को 6-2, 4-6, 11-9 से हरा दिया। और खिताब पर कब्जा कर लिया। कुद्रमेतोवा और मर्टेंस टाईब्रेकर में एक वक्त 7-2 से पीछे चल रही थी।

Also Read:IND vs ZIM: सिकंदर रजा ने टी20I में 1 कैलेंडर वर्ष में 500 से ज्यादा रन बनाने का और 25 विकेट लेने वाले वर्ल्ड के पहले खिलाड़ी बन चुके

फिर इसके बाद उन्होंने लगातार 6 अंक बनाकर खिताब को अपने नाम कर लिया। क्रेजिसिकोवा और सिनियाकोवा ने इस साल जिन 3 ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में भाग लिया था। उनमें उन्होंने खिताब भी जीता था। लेकिन वह अपने सत्र का ज्यादा अच्छा अंत नहीं कर सके।