INDW vs PAKW: करो या मरो के मैच में आज आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, जानिए कब, कैसे और कहा देखें लाइव
CWG 2022, India vs Pakistan: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं। लेकिन आज के मुकाबले पर सबकी निगाहें होगी।

Commonwealth Games 2022, INDW vs PAKW 1st T20
India vs Pakistan के बीच आज रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। अपना पहला मुकाबला Austrelia से हारने के बाद अब Indian Women's Cricket टीम रविवार को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से टक्कर लेगी। यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3:30 बजे से एजबेस्टन में होगा। ओर दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होने वाला है।
दोनों ही टीम अपना पहला मुकाबला हार चुकी
India - Pakistan, दोनों ही टीमों को अपने पहले मुकाबले में ही हार का सामना करना पड़ा।भारत को अपने पहले ही रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया हैं। ओर वहीं पाकिस्तान को बाराबडोस टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ओर अब विजेता बनने के लिए दोनो ही टीमों को रेस में बने रहना बहुत जरूरी है। ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के लिए ही यह मुकाबला करो या मरो का है।
मैच कहां खेला जाएगा ?
India vs Pakistan Woman's के बीच Commanwealth Games 2022 के लीग का यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा।
मैच कितने बजे शुरू होगा ?
भारत और पाकिस्तान (INDW vs PAKW ) के बीच यह मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी?
India vs Pakistan के बीच Commanwealth Games के लीग राउंड के मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Soni live पर होगी।
भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
India Women's Cricket
Smriti Mandhana, Shafali Verma, Yastika Bhatia (wk), Harmanpreet Kaur (c),Deepti Sharma, Jemimah Rodrigues, Radha Yadav, Harleen Deol,Rajeshwari Gayakwad, Meghna Singh,Renuka Singh.
Pakistan Women's Cricket
Muneeba Ali (wk), Bismah Maroof (c), Iram Javed, Aliya Riaz,Omaima Sohail, Nida Dar,Ayesha Naseem, Fatima Sana, Diana Baig, Tuba Hassan, Anam Amin