IND vs NZ: विश्व रिकॉर्ड बनाने से केवल 4 विकेट दूर है। भुवनेश्वर कुमार, न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ करना होगा यह काम

IND vs NZ: भुवनेश्वर कुमार न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। भुवनेश्वर कुमार इस सीरीज में 4 विकेट चटका देते हैं। तो वह टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले सबसे आगे निकल जाएंगे।

IND vs NZ: विश्व रिकॉर्ड बनाने से केवल 4 विकेट दूर है। भुवनेश्वर कुमार, न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ करना होगा यह काम
Bhuvneshwar Kumar can make a world record during the New Zealand series.

IND vs NZ Bhuvneshwar Kumar

भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है। टीम इंडिया को वहां पर 3-3 मैचों की टी20 और ओडीआई सीरीज खेलना है। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 18 नवंबर से शुरू होने वाला है। इस मुकाबले में बहुत से बड़े और सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है।

Bhuvneshwar Kumar can make a world record

ओर इस सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम का कप्तान बनाया है। इस टीम में भुवनेश्वर कुमार को भी शामिल किया गया हैं। इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का एक बहुत ही शानदार मौका है। इस पूरी सीरीज में केवल 4 विकेट लेते ही भुवनेश्वर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे।

क्या है यह रिकॉर्ड 

भुवनेश्वर कुमार इस सीरीज में 4 विकेट चटका देते हैं। तो वह टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले सबसे आगे निकल जाएंगे। भूवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए इस साल कुल 30 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 7 की इकॉनमी के साथ 36 विकेट चटकाएं हैं।  भुवनेश्वर न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ होने वाली सीरीज में अगर 4 विकेट चटका देते हैं।

Bhuvneshwar Kumar can make a world record

तब वह आयरलैंड के जोशवा लिटिल को एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में पछाड़ सकते हैं। आयरलैंड टीम के तेज गेंदबाज जोशवा लिटिल ने टी20 इंटरनेशनल के एक कैलेंडर  वर्ष में 39 विकेट चटकाएं हैं। यह रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्होंने मात्र 26 मुकाबले ही खेले है। भुवनेश्वर कुमार इस रिकॉर्ड को तोड़ने से केबल 4 विकेट ही दूर हैं।

भुवनेश्वर कुमार के नाम यह रिकॉर्ड 

Bhuvneshwar Kumar and Virat Kohli

भुवनेश्वर कुमार टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के लिए 85 मुकाबलों में 89 विकेट चटकाएं हैं। और इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल नंबर 2 पर हैं। उन्होंने 69 मुकाबलों में 85 विकेट चटकाएं है। और पिछले कुछ वक्त से यूजी चहल ने भारत के लिए टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है।

Also Read:IND vs NZ : भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होगा यह मुकाबला, जाने दोनो टीमों के आंकड़े

हाल ही में हुए टी20 विश्व कप में यूजी चहल भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें एक भी मुकाबला खेलने का कोई मौका नहीं मिला। न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ होने वाले सीरीज में यूजी चहल और भुवनेश्वर कुमार दोनों ही भारतीय टीम का हिस्सा है। ऐसे में यूजी चहल इस सीरीज में भुवनेश्वर कुमार को भी पीछे कर सकते हैं